Top 5 News 24 June: अभी तक की देश की बड़ी खबरें
Contents
1. सत्र का आगाज हंगामे के साथ
Top 5 News 26 June: 18वी लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ, सत्र की शुरुआत से पहले ही इंडिया गठबंधन के सांसद हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन करने उतरे. विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला।
2. जले पेपर से 68 प्रश्न हुए मैच
NEET पेपर को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। आर्थिक अपराध इकाई यानि EOU को जो जले हुए पेपर मिले थे, उनमें से अडसठ प्रश्न ऑरिजिनल क्वेश्चन पेपर से मैच हुए हैं।
Read More: Honeytrap : जज पर 5 साल तक रेप करने का आरोप, हनीट्रैप की आरोपी है महिला
3. Top 5 News 24 June: सोनाक्षी-जहीर की शादी का विरोध
सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके है। इस शादी का अब पटना में विरोध वाला पोस्टर लगा है. इस पोस्टर को हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है. लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे।
4. वेस्टइंडीज World Cup से बाहर
टी20 World Cup 2024 के सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकट से मात दी। इस हार के बाद वेस्टइंडीज World Cup से बाहर हो चुकी है।
5. केजरीवाल को फिर झटका
Top 5 News 24 June: शराब घोटाला मामले में जमानत पर रोक खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. फिलहाल केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.