कल यानी 20 जनवरी को मार्केट की क्या दशा और दिशा रह सकती है और कौन कौन से कारक हो सकते हैं जो मार्केट पर प्रभाव डाल सकते हैं उन पर विश्लेषण
पिछले हफ्ते sensex 759.8 points और निफ़्टी 228.3 points गिरा अब आने वाले हफ्ते मे जो प्रमुख गतिविधियां जो मार्केट की दिशा तय करेगी जिसमे कंपनीज के तिमाही नतीजें जैसे HDFC Bank, BPCL, Hindustan Unilever, JSW Steel, Ultratech Cements, Dr Reddys Labs, ICICI Bank सहित कई कंपनीज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी जिनका असर शेयर बाजाऱ पर पढ़ सकता है.
Auto Expo 2025: अब तक की हाईलाइट्स

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 13 कारोबारी सत्र के दौरान 46576.06 करोड़ रुपये की बिकवाली की जिससे बाजाऱ पर निरंतर दबाव बना रहा जो गिरावट का कारण भी बना अंदर इस हफ्ते भी विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों का क्या व्यवहार रहेगा इसका भी असर शेयर बाजाऱ मे देखने को मिलेगा.
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप मे शपथ लेंगे और उनके इस शपथ ग्रहण समारोह सारे विश्व का ध्यान अपनी और आकर्षित करेगा और सारे विश्व की निगाह रहेगी की ट्रम्प ट्रेड टैरीफ और वैश्विक व्यापार पर क्या घोषणा करते हैं .
अंत मे बाजाऱ का माहौल कच्चे तेल के दाम और डॉलर v/s रुपये पर भी रहेगी सिर्फ उम्मीद ही की जा सकती है की आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिये फायदेमंद हो और बाजाऱ मे रौनक लौटे.
