शेयर बाजाऱ आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 21 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ sensex 73 points और nifty 72 points की गिरावट के साथ बंद हुआ I हालांकि आज sensex 546 points की बढ़त के साथ खुला लेकिन बंद होते होते मामूली गिरावट रही I
आज Bajaj Auto, Zomato, HDFC Bank, और Mahindra एंड Mahindra के शेयर्स मे सबसे ज़्यादा तेजी देखी गई I वहीं Tata Consumers, ABB , और Kotak Mahindra Bank के शेयर्स मे सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई I
आज सोने और चांदी के दाम में भारी उछाल देखा गया 10 ग्राम 24 carat सोने के दाम 650 रुपये का उछाल रहा वहीं चांदी के दामों मे 1900 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया II
आज 2 IPO भी ओपन हुऐ जिनमे दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और वाऱी एनर्जीज लिमिटेड हैं I