Todays Market Updates: शेयर बाजाऱ आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 20 जनवरी को बढ़ते के साथ बंद हुआ आज बाजाऱ sensex मे 454 points की बढ़त के साथ 77073 पर बंद हुआ वहीं nifty 141 points की बढ़त के साथ 23344
पर बंद हुआ, आज sensex के 30 शेयर्स मे से 17 मे बढ़त और 13 मे गिरावट और nifty 50 मे 29 मे बढ़त और 21 मे गिरावट देखी गई l आज बाजाऱ मे प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर, मेटल, फार्मा, आई टी, और रियलिटी इंडेक्स मे सबसे ज़्यादा बढ़त देखी गई वहीं ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स मे गिरावट देखी गई.
डोनाल्ड ट्रम्प: IMF के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये खतरा
Todays Market Updates: एशियाई बाजाऱ मे जापान के बाजाऱ मे तेजी और कोरिया के बाजारों मे भी आज गिरावट देखने को मिल रही है वहीं चीन के बाजाऱ मे आज बढ़त रही साथ ही अमेरिकी बाजाऱ भी बढ़त के साथ बंद हुऐ.


