शेयर बाजाऱ आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी 16 जनवरी को बढ़त के साथ बंद हुआ आज बाजाऱ sensex मे 318 points की बढ़त के साथ 77042 पर बंद हुआ वहीं nifty 98 points की बढ़त के साथ 23311 पर बंद हुआ I आज sensex के 30 शेयर्स मे से 20 मे बढ़त और 10 मे गिरावट और nifty 50 मे 33 मे बढ़त और 17 मे गिरावट देखी गई l अगर सेक्टरल मोर्चे पर बात की जाए तो निफ़्टी बैंक, मेटल, और ऑइल एंड गैस सेक्टर सकारात्मक रुख से खुले जबकि एफएमसीजी, फार्मा, हेल्थकेयर और आई टी सेक्टर नकारात्मक रुख से खुले l
एशियाई बाजाऱ मे भी आज बढ़त देखने को मिल रहा है वहीं अमेरिकी बाजाऱ ने भी तेजी के साथ कारोबार किया l आज की बड़ी खबर की हिंदीनबेर्ग रिसर्च कंपनी बंद होने जा रही है जिसने हाल ही मे adani ग्रुप सहित कई कंपनियों को काफ़ी नुकसान पहुँचाया था ll


