
शेयर बाजाऱ आज 15 अक्टूबर को गिरावट के साथ बंद हुआ sensex 152 points और nifty 70 points की गिरावट
के साथ बंद हुआ I
आज sensex के 30 शेयर्स मे से 21 मे तेजी और 9 शेयर्स में गिरावट देखी गई I आज metal, auto और auto सेक्टर्स के शेयर्स में ज़्यादा गिरावट देखी गई I nifty मे HDFC life, bajaj auto और wipro के शेयर्स मे सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई
वहीं icici bank, BPCL और airtel के शेयर्स मे तेजी रही I आज विदेशी निवेशकों ने 3731 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे तो वहीं घरेलू निवेशकों ने 2278 करोड़ रुपये के शेयर्स ख़रीदे I
आज सोने और चांदी के दामों में भी गिरावट रही जहाँ 24 carat 10 ग्राम सोने के दाम 314 रुपये गिरकर 75687 रहे
वहीं 1 किलो चांदी के दाम 448 रुपये गिरकर 89578 रुपये प्रति किलो रहे I