तेज बहाव में बही बोलेरो, लोगों ने कूदकर बचाई जान
रिपोर्ट: सऊद पठान
Today MP Weather Report: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. वहीं ग्रामीण और निचले इलाकों में बारिश के पानी में डूब गए हैं. सिंगरौली जिले के एनसीएल कोल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस में एक बोलेरो पानी के तेज बहाव में बह गई. बोलेरो के ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

बारिश के तेज बहाव में बही बोलेरो
सिंगरौली क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई थी. जिसके चलते आधा शहर पानी में डूब गया था. 70 एमएम बारिश दर्ज की गई. एनसीएल कोल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस के शिफ्ट इंचार्ज पीएन सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों व कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए निकले थे. लौटते वक्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और उनकी बोलेरो तेज बहाव में फंस गई.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग

Today MP Weather Report: घटना का वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश के बीच पानी के बहाव में बोलेरो गाड़ी भी बह रही है. देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब जाती है. वाहन में बैठे चालक सहित अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं पानी के तेज बहाव से बोलेरो वाहन खाई में गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे के कोई जनहानि नहीं हुई.
Read More- Supreme court : सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि के खिलाफ मानहानि का केस बंद,
बोलेरो सवार ने कूदकर बचाई जान
कोल माइंस के शिफ्ट इंचार्ज पीएन सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों व कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए निकले थे. लौटते वक्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और उनकी बोलेरो तेज बहाव में फंस गई. पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो को उलट दिशा में ढकेलने लगा, तो गाड़ी सवार शिफ्ट इंचार्ज समेत सभी घबरा गए, लेकिन सूझबूझ नहीं खोया और बहाव के बीच बोलेरो छोड़ कूद गए. जिससे सभी की जान बच गई.
