Today MP News:हल्की बारिश हुई सरकारी स्कूल तलाब में तब्दली हो गया बारिश व नाली का पानी के चलते स्कूल में पानी घुटनों तक भर गया हैं जिससे बच्चे जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. हल्की बारिश हुई नहीं कि अव्यवस्थाएं सामने आनी शुरू हो गई है ये घटना हैं शहडोल जिले की जहां थोड़ी से बरसात क्या हुई की सरकारी स्कूल में जल भराव हो गया, हाल ऐसा हैं की स्कूल भवन परिसर तालाब में तब्दील हो गया.
Contents
सिस्टम की लापरवाही
नगर का गंदा पानी व नाली का पानी के चलते स्कूल पूरा जल्गमंग हो गया बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर, स्कूल में पानी भरे के होने के कारण जहरीले जीव क्लास में आ जाते हैं ,जिससे इन अव्यवस्थाओं के बीच छात्रों को जन जोखिम में डालकर पढ़ना पड़ रहा हैं |
Today MP News: स्कूल बना स्विमिंग पूल
पढ़ने वाले छात्र और पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों परेशान हो गए, अच्छी शिक्षा का दावा करने वाली और स्कूल की अव्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीर शहडोल जिले के बुढार ब्लाक के सीएम राइज स्कूल की है। यहाँ का हाल देख आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे की ये स्कूल हैं या स्विमिंग पुल…
Today MP News: स्कूल की हालत बद से बत्तर
शहडोल जिले बुढार ब्लाक के सीएम राइज स्कूल के हालत बद से बत्तर है , ये हालत बद से बत्तर इसलिए है क्योंकि यहां 1 घंटे की हुई बारिश से स्कूल तालाब में तब्दील हो गया है , बारिश के चलते क्लास में पानी भर गया है, छात्र छात्राओं को गंदे पानी के बीच होकर क्लास में जाना पड़ रहा है, जिससे छात्रों के यूनिफार्म जूते भीग जाते हैं, लेकिन बच्चों के साहस और पढ़ाई के प्रति लगन इतना की इन अव्यवस्थाओं के बीच ही पढ़ाई कर रहे है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
स्कूल बना तालाब
दरअसल स्कूल से लगी नालियों में मलबा भरा हुआ है जिसके चलते नगर का पूरा पानी और नाली का पानी स्कूल परिषद के अंदर भर जाता है, जिससे स्कूल में हालात तलाब में भरे पानी जैसा निर्मित हो गया है। स्कूल में भरे पानी के चलते जहरीले जीव क्लास में आ जाते हैं ,जिससे इन अव्यवस्थाओं के बीच छात्रों को जन जोखिम में डालकर पढ़ना पढ़ रहा हैं. छात्राओं ने सीएम साहब से गुहार लगाते हुआ कहा की वो पढ़ना चाहती है आगे बढ़ना चाहती है लेकिन उनके शिक्षा में बारिश का भरा पानी आड़े आ रहा है…
Read More- iphone Hack : आईफोन को लेकर बड़ी खबर, कहीं आपका फोन पर पेगासस स्पाइवेयर अटैक तो नहीं हुआ
नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगी
वही इस पुरे मामले में आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा का कहना है कि स्कूल एक पुरानी बिल्डिंग में संचालित है, हम स्कूल को जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर देंगे,जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, और उन्होंने कहा हैं अभी के लिए नगरपालिका को बोलकर स्कूल में भरा पानी निकलवाया जाएगा ,जिससे स्कूल को इस समस्या से समाधान मिल जाएगा