TODAY CM MOHAN UPDATE: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज विदिशा जा रहे है.. जहा वे ग्राम पंचायत कागपुर में पहुंचेगे.. उनका कार्यक्रम आज पंचायत को सौगात देना है… जहा सीएम 39.80 करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे… और साथ ही कई कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा…

बता दें की वहा के लोग सुविधा से वंचित है… और अगर सीएम आज विकास कार्यों की सौगात देते है तो… लोगों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी…
TODAY CM MOHAN UPDATE: सीएम कहां क्या सौगात देंगे?
सीएम यादव शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के 34.05 करोड़ की लागत के 135 नवीन स्वीकृत सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे… साथ ही कागपुर से विदिशा-अशोकनगर सड़क का भी भूमिपूजन किया जाएगा…
हाट बाजार पर भी सीएम की नजर
कई विकास कार्यों के बीच.. ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ की लागत से बनाए गए.. हाट बाजार में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा…
वहीं कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव विविध योजनाओं में हितग्राहिओं को हितलाभ का वितरण भी करेंगे…
READ MORE: राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी देखने उमड़ी भीड़, 900 स्टूडेंट ने पेश किए मॉडल
