एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला: टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर और ‘साथ निभाना साथिया’, ‘स्वार्गिनी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज के फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर रविवार की शाम हमला हो गया, जिसका वीडियो एक्टर ने खुद बनाया, वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक व्यक्ति उन पर डंडे से लगातार वार कर रहा है। इस वीडियो को एक्टर ने रविवार के दिन ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: इस हरियाणवी रैपर ने बाबा बागेश्वर का गाना गाकर उड़ाया मजाक!
एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला: एक्टर पर हमले का वीडियो वायरल
अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर हमले का वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स ब्लैक कलर की टी शर्ट पहने हुए हाथ में डंडा लेकर एक्टर को पीट रहा है। और साथ ही गंदी – गंदी गालियां भी दे रहा है। उसे सोसाइटी के वॉचमैन हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश करते भी दिखाई दें रहें। लेकिन वो हाथ छुड़ाकर एक्टर पर वॉर करने के लिए दौड़ता नजर आ रहा है। एक्टर के सर पे चोट भा आई है।
बताया जा रहा है कि, यह हमला कुत्ते को लेकर हुआ, क्योकि वीडियो के शुरुआत में हमला करने वाला व्यक्ति कहता है, ‘कुत्ते से कटवाएगा’, जिस पर एक्टर कहते हैं कि, ‘ कुत्ते से नहीं कटवाया’।
View this post on Instagram
एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला: अनुज ने के कैप्शन मे लिखा कि-
“मैं ये सबूत इसलिए पोस्ट कर रहा हूं ताकि ये व्यक्ति मुझे या मेरी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचा सके। उसने मेरे कुत्ते और मुझे रॉड से मारने की कोशिश की क्योंकि मैंने सोसाइटी ग्रुप में उसकी गाड़ी के बारे में बताया था, जो सोसाइटी पार्किंग में गलत जगह खड़ी थी। हारमनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव। ये व्यक्ति ए विंग फ्लैट नंबर 602 का निवासी है। कृपया इसे उन लोगों के साथ साझा करें जो कार्रवाई कर सकते हैं। मेरे सिर से खून बह रहा है।”
वीडियो देख यूजर्स और सेलिब्रिटी ने किए कुछ इस तरह कमेंट
एक्ट्रेस Nauheed ने लिखा कि – ‘क्या आप ठीक हैं? सीरियअसली उन्हें मदद की जरूरत है… ।’ एक ने लिखा कि-‘हमला, जान से मारने की धमकी, आपराधिक धमकियां, यदि आपको अच्छे वकीलों की आवश्यकता हो तो कृपया संपर्क करें, इस मामले को हाथ से जाने न दें।’, मानवी राय ने लिखा कि- ‘Omg! Are you ok? वीडियो कोलैब करने को कहा।

