
TMKOC NEW DAYA ENTRY (1)
TMKOC New Daya Entry: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो में से एक है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। यहीं वजह है कि इसके दर्शक इससे जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए उत्सुक रहते है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि नया दया की एंट्री होने वाली है। अब दिशा वकानी की जगह काजल पिसल दया के किरदार में नजर आएंगी।
Read More: Sanoj Mishra Arrested: मोनालिसा को फिल्म में ऑफर देने के बाद डायरेक्टर गिरफ्तार…
TMKOC New Daya Entry: क्या काजल पिसव निभाएंगी दयाबेन का किरदार..?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह इंडिया का काफी फेमस शो है, लेकिन जब से इस शो से दिशा वकानी या यूं कहे कि दयाबेन गई हैं, दर्शक उन्हें बहुत मिस कर रहें है। शो में दिशा की वापसी करने की भी फैंस कई बार मांग करते आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, दावा किया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने कथित तौर पर काजल को फाइनल कर लिया है।
क्या है सच्चाई..
दरअसल, साल 2022 मे काजल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दया के रोल के लिए एक ऑडिशन दिया था, तभी उन्होंने दया की गेटअप में नजर आई थी और तब की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया में ये कहकर वायरल की जा रहीं है कि ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार में एंट्री करने वाली हैं। लेकिन काजल ने इस बात को खारिज कर दिया है।
View this post on Instagram
TMKOC New Daya Entry: दया का रोल करना चाहती थी एक्ट्रेस..
2022 साल में एक इंटरव्यू में, काजल ने कहा था कि- “वह TMKOC मेकर्स से कॉल आने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें कभी कॉल नहीं आया। इससे उन्हें एहसास हुआ कि ‘दयाबेन’ की भूमिका काजल के लिए नहीं थी।
2022 में असित मोदी ने काजल के रोल पर की थी बात..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में शो के डायरेक्टर असित मोदी ने कहा था कि- “मुझे नहीं पता ये रुमर्स कौन फैला रहा है. मैं यह भी नहीं जानता कि काजल पिसल कौन हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिला. इससे पहले कई एक्ट्रेसेस के नाम लिए गए, जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं प्रोड्यूसर ने यह भी कंफर्म किया था कि दिशा वकानी अब शो में नहीं लौटेंगी”
TMKOC New Daya Entry: काजल ने दया के किरदार पर तोड़ी चुप्पी..
हालहि में काजल का पूराना फोटो वायरल हो रहा है जिसके बाद काजल पिसल का बयान सामने आया है, एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, काजल ने बताया कि -” मैं ये बात पहले ही क्लियर करना चाहती हूं कि ये सच नहीं है। ये जो भी न्यूज चल रही है वो सब गलत है। ये मेरी पुरानी तस्वीरें हैं और अब वायरल हो रही हैं। जब से ये न्यूज सामने आई है तब से ही मुझे इस बारे में काफी सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सब को पता है कि मैं पहले से ही झनक के साथ काम कर रही हूं।”
काजल पिसल ने आगे कहा कि-
“हां, मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन अभी नहीं वो साल 2022 की बात है और तब की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। बस अभी कंफर्म करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है।”
काजल पिसल के करियर की बात करे तो..
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो राम कपूर और साक्षी तंवर के फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ‘इशिका कपूर’ के किरदार में नजर आई थी। जिसके बाद वो पॉपुलैरिटी में आई फिर उन्होंने ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे कई सारियल में काम किया है। और इन दिनों वो स्टारप्लस के फेमस शो ‘झनक’ में नज़र आ रही हैं।