ममता का मार्च
TMC दिल्ली से लेकर कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। CM ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च निकाल रही हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेताओं के अलावा हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

TMC Protest ED Raids Mamata: TMC सांसदों का प्रदर्शन
इससे पहले आज सुबह 8 TMC सांसदों ने अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आजाद में जमकर नारेबाजी की। जब दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हटाने की कोशिश की तो झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने सांसदों को हिरासत में ले लिया। महुआ मोइत्रा ने कहा- देखिए चुने गए सांसदों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद ममता ने X पर लिखा-
I strongly condemn the shameful and unacceptable treatment meted out to our Members of Parliament. Dragging elected representatives on the streets for exercising their democratic right to protest outside the Home Minister’s office is not law enforcement – it is arrogance in…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 9, 2026
TMC के ED पर आरोप
इसके साथ ही यह मामला कोर्ट पहुंच गया है। TMC ने कोर्ट से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज़ तुरंत वापस करने की मांग की है। इससे पहले ED ने एक याचिका दायर की थी, और दावा किया कि ये छापे ‘बंगाल कोयला खनन’ घोटाले से जुड़े थे और ममता बनर्जी पर आधिकारिक जांच में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगाया।

सुनवाई 14 जनवरी तक टली
TMC Protest ED Raids Mamata: मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में बेकाबू भीड़ के कारण I-PAC के दफ्तरों पर ED की छापेमारी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए टाल दी है।
