Tilak Varma Injury Update: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही 5 मैचों की T-20 सीरीज शरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। एशिया कप 2025 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा अचानक इंजरी का शिकार हो गए जिसकी वजह से मैच से बाहर हो गए हैं।
हालांकि अभी BCCI और तिलक वर्मा की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
Tilak Varma Injury Update: अचानक तिलक को क्या हुआ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक वर्मा इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए राजकोट में थे, वो हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे थे, लेकिन जब वो राजकोट में नाश्ता कर रहें थे तो अचानक उनके निचले हिस्से में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।

स्कैन में उन्हें टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या बताई गई, जिसके बाद उनकी तुरंत सर्जरी कराई गई। यह सर्जरी सफल रही। फिलहाल अब उनकी हालत स्थिर है। लेकिन वो 21 जनवरी से होने वाली सीरीज में तिलक खेलेंगे या नहीं अभी इस पर संशय बनी हुई है।
Tilak Varma Injury Update: BCCI के अधिकारी ने इंजरी की दी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के अधिकारी ने बताया कि – “दर्द के बाद उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया। जांच और स्कैन में पता चला कि तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई थी, जिसमें अचानक बहुत तेज दर्द होता है। डॉक्टरों ने बिना देरी किए सर्जरी की सलाह दी।”
उन्होंने आगे कहा कि-
‘हमने अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ली और वे भी सर्जरी के फैसले से सहमत थे। तिलक की सर्जरी सफल रही है और अब उनकी हालत ठीक है। मेडिकल पैनल से चर्चा के बाद तिलक की रिकवरी और मैदान पर वापसी के संभावित समय को लेकर जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।’
T-20 सीरीज खेलना मुश्किल
तिलक को अगर अराम नहीं होता तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए भारत का जो स्क्वॉड चुना गया है। वही T-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तय किया गया। कहा जा रहा है अगर तिलक वर्मा नहीं खेल पाएं तो शुभमन गिल को ये चांस मिल सकता है।
बता दें कि, 7 फरवरी से T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इसके मैच कोलंबो में खेला जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच USA के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। इसका फाइनल वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।
Also Read-Mata Vaishno Temple Mp: जम्मू कश्मीर की तरह मध्यप्रदेश के इस शहर में विराजमान हैं माता वैष्णो!
दोनों टीमों का स्कॉड
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
