Tiger Shroff Video Viral: 17 मई शनिवार को मुंबई में 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया था, इसका आगाज सितारों की चकाचौंध और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ हुआ। जहां एक ओर तमन्ना भाटिया, राशा ठडानी और अनन्या पांडे जैसी अभिनेत्रियों की परफॉर्मेंस ने मंच पर धमाल मचाया, वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की डांस परफॉर्मेंस और उनके ड्रेसिंग स्टाइल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
Read More: Cannes Film Festival 2025: कांस में छाईं नैंसी त्यागी, लेकिन ड्रेस को लेकर उठा विवाद…
रेड कार्पेट पर दिखा ग्लैमर का जलवा..
इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के तमाम चर्चित सितारे शामिल हुए। रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा ठडानी, जैकलीन फर्नांडिस और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया। हालांकि, जब टाइगर श्रॉफ मंच पर आए तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं।
टाइगर की डांस परफॉर्मेंस ने जीता दिल…
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक टाइगर श्रॉफ जो न सिर्फ अपने गानों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने डांस के वजह से भी काफी फेमस हैं। और उन्होंने जी सिने अवॉर्ड्स में अपने हिट गानों पर जबरदस्त डांस परफॉर्म किया। उनके हाई-एनर्जी मूव्स, बैकफ्लिप और मूनवॉक ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा में रहा उनका ड्रेसिंग सेंस।
View this post on Instagram
लोगों ने डांस की जमकर की तारीफ…
टाइगर ने अपने डांस से जीता दिल लोगों ने कमेंट कर उनके डांस मूव्स की तारीफ कि एक ने लिखा कि- You are amazing hero😍🔥🔥 always best performance ❤️ and best dancer best 💪 human ❤️we love you #fanlove❤️ @tigerjackieshroff, एक ने लिखा कि- @tigerjackieshroff आप जो कुछ भी करते हैं, उसमें सर्वश्रेष्ठ हैं!🔥👑❤️,एक ने लिखा कि- Epic moves from the best in the business 👏🔥🔥🔥❤️❤️❤️।
You felt that performance in your soul. Only #TigerShroff can bring that #ActionSuperstar energy. #ZeeCineAwards2025 pic.twitter.com/h3VhymZpy7
— Akash Jaiswal (@Akash122) May 19, 2025
ड्रेसिंग स्टाइल बना चर्चा का विषय..
टाइगर श्रॉफ ने जो आउटफिट पहना था, वह किसी टैंक टॉप जैसा दिख रहा था, जो कृति सेनन या किसी महिला कलाकार का लग रहा था। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया। कई यूजर्स ने उनकी ड्रेसिंग को लेकर मजेदार कमेंट्स किए और मीम्स बनाए।

सोशल मीडिया पर ड्रेस को लेकर फैंस के रिएक्शन..
एक्टर के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया, लोगों ने मजेदार कमेंट किया एक ने लिखा कि- भाई, टॉप क्या कृति से मांग कर लाए हो?”, दूसरे ने मजा लेते हुए कहा कि – “श्रद्धा कपूर का फोन आया था, वो अपना टैंक टॉप वापस चाहती है!”, एक ने लिखा कि- ‘आपको लाइव परफॉर्म करते देखना एक शानदार अनुभव था 😍🔥।’
टाइगर जल्द आएंगे ‘बागी 4’ में नजर…
टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है। वह जल्द ही अपनी चर्चित एक्शन फ्रेंचाइज़ी ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान कर रहे हैं, जिन्होंने 2016 में ‘बागी’ का निर्देशन किया था। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
