Contents
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
MP NEWS: शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। जलता छप्पर दादा और दो पोतियों पर गिर गया। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बुजुर्ग और एक पोती की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरी पोती ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
MP NEWS: झोपड़ी में आग लगने से 3 की मौत
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपूरा गांव में रहने वाले वासुदेव और उसकी पत्नी रुकमणी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने धौलपुर गए हुए थे। वासुदेव उसकी तीन बेटी अनुष्का, संध्या और ज्योति को अपने पिता हजारी के पास छोड़ गया था। 65 साल के बुजुर्ग हजारी बंजारा पोती और ज्योति के साथ सो रहे थे। पोती अनुष्का अलग पलंग पर थी। रात करीब 11 बजे झोपड़ी में आग भड़क गई। ज्योति की आंख खुल गई। वह झोपड़ी से बाहर निकल गई, लेकिन उसके दादा और दोनों बहनें झोपड़ी में ही फंस गए। बच्ची दौड़कर चाचा के पास पहुंची बताया जा रहा है कि ज्योति दौड़कर पड़ोस में रह रहे चाचा जीतेंद्र बंजारा के पास पहुंची। उन्हें आग लगने की बात बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने मोटर से पानी डालना शुरू किया। इस बीच पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
MP NEWS: चार-चार लाख की आर्थिक मदद
चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हादसे में दो बच्चियों और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। तीनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। फिलहाल, तीनों की अंत्येष्टि के लिए पांच-पांच हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त परिवार को दो माह का राशन और कपड़ों आदि की सहायता प्रशासन की ओर से दी जा रही है।