Contents
जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो स्कूलों और हैदराबाद के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीनों स्कूलों के मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई थी।
इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सर्वनामपट्टी के दो निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह इन सभी स्कूलों में बम स्क्वायड की टीम पहुंची। स्कूलों को खाली कराकर चेकिंग की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इससे पहले 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। केवल दुकानों और स्कूल की दीवारों को नुकसान पहुंचाया गया। खालिस्तानी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि विस्फोटक स्कूल की दीवार के पास पॉलिथीन बैग में रखे गए थे।
21 अक्टूबर को 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी
21 अक्टूबर की रात 30 विमानों को बम की धमकी मिली थी। इसमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया (AI) की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। पिछले आठ दिनों में 120 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।