नवरात्रि की शुरुआत होते ही गरबा नाइट्स के लिए जगह-जगह पांडाल सज जाते है। ज्यादातर महिलाएं इस मौके पर लहंगा चोली ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन जब इस नाइट का आयोजन ऑफिस में होता है तो Females कंफ्यूजन होती है कि वह क्या पहनें। यहां जानिए कुछ ऐसे आउटफिट आइडिया जो आप डांडिया और गरबा नाइट में पहन सकती हैं।
Contents
गुजराती स्कर्ट के साथ शर्ट
गुजराती स्कर्ट के साथ आप शर्ट पहन सकती हैं। आप कलरफुल मैचिंग स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइस जूलरी कैरी करें। बोहो लुक के लिए नोजपिन भी कैरी करें।
जींस पर पहनें साड़ी
जींस या फिर पैंट के साथ साड़ी पहनना आजकल ट्रेंड में हैं। कई एक्ट्रेसेस भी इस स्टाइल को अपना चुकीं हैं। परफेक्ट वेस्टर्न डांडिया लुक पाने के लिए ये आउटफिट काफी अच्छी है। साड़ी कैरी करने में दिक्कत हो तो आप छोटी साड़ी को पहन सकती हैं। इसके साथ आप जंक ज्वेलरी पहने।
धोती पैंट और पेपलम कुर्ती
डांडिया या फिर गरबा नाइट के लिए धोती पैंट और पेपलम कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन है। आप इसे ऑफिस में होने वाले फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपको ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक मिलेगा। इस लुक के साथ आप बड़े झुमकों को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ड्रेस के मैचिंग की जूलरी पहने। इस लुक के साथ बिंदी जरूर कैरी करें।
बांधनी साड़ी
बांधनी साड़ी गरबा-डांडिया नाइट में अच्छी लगती है। आप ऑफिस के फंक्शन में इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। ये काफी क्लासी दिखेगी।