बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ड्रोन्स की गतिविधि बढ़ गई है। लिहाजा पाकिस्तान से लगी बॉर्डर पर सैनिकों को हाई अलर्ट रखा गया है।
फिर मंडराया ड्रोन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और सांबा में गुरुवार शाम को रामगढ़ सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने अपने एंटी-अनमैन्ड एरियल सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रोन नियमित निगरानी के दौरान नजर आए। पुंछ में एक ड्रोन देखा गया। इसी तरह, रामगढ़ सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक और ड्रोन नजर आया।

Pakistani Drones Jammu Kashmir: पांच दिनों में तीसरी घटना
पिछले पांच दिनों में यह तीसरी घटना है। इससे पहले, 13 जनवरी को राजौरी जिले में 2 बार संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए। इसके बाद सेना ने फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर लौट गए थे। वहीं 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एकसाथ 5 ड्रोन स्पॉट किए गए लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए सेना ने LoC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी है।
3 किलो वजन का IED बरामद
बता दे कि, इससे पहले 15 जनवरी को ही सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के काकोरा गांव में एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान करीब 3 किलो वजन का संदिग्ध IED बरामद किया। खुफिया सूचना पर तलाशी ली गई थी। बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद IED को नष्ट कर दिया।
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Pakistani Drones Jammu Kashmir: दरअसल, देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजिशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के लिए किया जा रहा है।
