चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद

MP CRIME: ग्वालियर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इंसान तो इंसान ग्वालियर में चोरों ने यमराज को भी नहीं छोड़ा. जहां चोरों ने प्राचीन यमराज के मंदिर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में धावा बोलकर नकदी, लैपटॉप मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया.
MP CRIME: यमराज मंदिर में की चोरी
चोरों ने प्राचीन यमराज के मंदिर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर के चैनल गेट को लोहे के किसी औजार से तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर आ पहुंचे. चोरों ने वहां मंदिर में आरती के लिए लगे म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल और दान पेटी को तोड़कर उसमे रखी नकदी को समेटा और फरार हो गए.
MP CRIME: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी
मन्दिर के सामने ही कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है. बावजूद इसके चोर अपनी कारगुजारी को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=AcvvFqrLc04
