
Gyaraspur: आधी रात को ग्यारसपुर के तीन मंदिरों के चोरों ने चटकाए ताले। बांके बिहारी मंदिर पुजारी के गले पर कुल्हाड़ी रखकर बनाया बंधक। ग्यारसपुर के बांके बिहारी मंदिर राम,जानकी मंदिर,हनुमान मंदिर पहाड़ स्थित विजासेन माता मंदिर के चांदी के मुकुट चुरा कर कर हुए रफू चक्कर। मामले की जांच में जुटी ग्यारसपुर पुलिस,डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच करने का दिया थाना प्रभारी ने आश्वासन। जानकारी लगते ही स्थानीय लोग हुए मौके पर एकत्रित
