bhopal metro news:भोपाल कल 20 दिसंबर से मेट्रो सिटी बन जाएगी.. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेट्रो का उद्घाटन करेंगे..
आम लोग भी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे

बता दें की 6.22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो में सवार होकर दोनों ही मंत्री शहर को देखेंगे. जिसके बाद अगले दिन 21 दिसंबर की सुबह 9 बजे से आम लोग भी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे.
एक दिन में मेट्रो सुभाष नगर से एम्स के बीच कुल 17 ट्रिप लगाएगी. 3 मिनट में एक से दूसरे स्टेशन पर पहुंचेगी और न्यूनतम किराया 20 रुपए होगा..
bhopal metro news: जनता के मन में आ रहे सवाल
कब-किस स्टेशन से मेट्रो मिलेगी?
यात्री कैसे स्टेशन के अंदर जाएंगे?
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी कितनी है?
टोटल ट्रैवल टाइम कितना रहेगा?
इमरजेंसी में किस तरह मेट्रो प्रबंधन से संपर्क कर पाएंगे..
तो चलिए इस आर्टिकल में जानते है आप लोगों के सवालों के जवाब..
bhopal metro news: 6.22Km में 8 स्टेशन…शुरुआत सुबह 9 बजे से
बता दें की भोपाल मेट्रो के 2 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पहला ऑरेंज लाइन करोंद से एम्स के बीच 16.74 किलोमीटर लंबा है. वहीं दूसरा प्रोजेक्ट ब्लू लाइन 14.16 किलोमीटर भदभदा से रत्नागिरि तक है.. और दोनों के लिए डिपो सुभाष नगर में बना है. वहीं पुल बोगदा में जंक्शन बनेगा, यानी ट्रेनें यहां से क्रॉस होंगी.
सबसे पहले ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किमी की शुरुआत हो रही है।
आईए जानते है 8 स्टेशन के बारे में

8 स्टेशन
सुभाष नगर
केंद्रीय स्कूल
डीबी मॉल
एमपी नगर
रानी कमलापति
डीआरएम ऑफिस
अलकापुरी और एम्स हैं.

There will be no discount on metro in Bhopal: बता दें की एक रूट पर 75 मिनट के अंदर मेट्रो ट्रिप पूरी करेगी. पहली ट्रेन सुबह 9 बजे से एम्स स्टेशन से चलेगी और आखिरी स्टेशन सुभाष नगर तक 40 मिनट में पहुंचेगी. वहीं आखिरी ट्रेन भी एम्स से ही शाम 5 बजे चलेगी, जो शाम 6.25 बजे सुभाष नगर पहुंच जाएगी.
किराया को कितने जोन में बांटा
जानकारी के अनुसार मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भोपाल मेट्रो का किराया 3 जोन में बांटा है. पहले दो स्टेशन का किराया 20 रुपए है. 3 से 5 स्टेशन का 30 रुपए और 6 से 8 स्टेशन का किराया 40 रुपए लगेगा.. टोटल 8 स्टेशन है..
किराए में कोई छूट नहीं दी जाएगी
मेट्रो एमडी कृष्ण एस. चैतन्य ने बताया कि भोपाल में किराए में छूट नहीं दी जाएगी।

स्टेशन से टिकट लेने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे. यहां पर मेट्रो ट्रेन आने के 10 सेकंड बाद प्लेटफॉर्म और मेट्रो के गेट एक साथ खुलेंगे.
कितने लोगों के बैठने की क्षमता है?
मेट्रो में कुल 980 यात्रियों की क्षमता है. हालांकि, एक कोच में लगभग 330 यात्री ही सफर कर सकते हैं. एक कोच में बैठने के लिए सिर्फ आमने-सामने दोनों तरफ मिलाकर 6 चेयर हैं.
मेट्रो एमडी चैतन्य ने कहा कि क्षमता तो अधिक है, लेकिन 250 यात्री बेहतर तरीके से यात्रा कर सकते हैं।
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी कितनी है?
सुभाष नगर से एम्स के बीच 6.22 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी. एम्स से बैठने के बाद सबसे पहला स्टेशन अलकापुरी आएगा, जहां ट्रेन 3 मिनट में पहुंचेगी.
मेट्रो ट्रेन को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में 2 से 3 मिनट का ही समय लेगा।
कोच में

हर कोच में आमने-सामने की लंबी सीटें हैं. और इन सीटों पर 45 से ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे. करीब 350 लोग यात्रा कर सकेंगे.
67 मीटर लंबी है एक ट्रेन
तीनों कोच को जोड़ने के बाद एक ट्रेन बनती है, जिसकी लंबाई 67 मीटर है. जब ट्रेन एक छोर से शुरू होगी और आखिरी स्टेशन तक जाएगी तो फिर सबसे आखिरी कोच से दोबारा शुरू होगी.
