ग्यारसपुर में शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजन अर्चना करते हैं । ग्यारसपुर नगर में अनेक स्थानों पर भक्त मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना करेंगे । पहाड़ी पर विराजमान मां बिजासन देवी मैया के मंदिर में प्रातः काल से ही माताएं बहने जल चढ़ाने के लिए पहुंचती है । ग्यारसपुर नगर में प्राचीन मां दुर्गा के मंदिर है जहां पर माता महिषासुर मर्दिनी के रूप में मंदिरों में विराजमान है जिनमें । दरवाजे वाली माता जोशी वाली माता, कुम्हार मोहल्ला वाली माता कंकाली माता, खप्पर वाली माता। के मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं पूरे विधि विधान से माता जी की पूजन आरती करते हैं।
पहाड़ी के ऊपर विराजमान बिजासन देवी मैया के मंदिर के पुजारी शुभम शर्मा ने कहा कि यहां पर माता रानी प्राचीन समय से विराजमान है । पूरे नगर के श्रद्धालु माता की पूजा करने के लिए आते हैं । पहाड़ों के बीच में विराजमान माता सब की मनोकामना पूर्ण करती हैं । पहाड़ी चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है । प्राचीन सरोवर मंदिर के पास में है । जिससे यह स्थान काफी रमणीय लगता है । 9 दिनों तक अखंड रामायण का पाठ भी किया जाता है कई दशकों से पाठ चला आ रहा है। माता बहनों ने बताया है कि 9 दिनों तक माता की पूजा अर्चना एवं आराधना करते हैं ।
