Contents
CM ने परिजनों को सौंप एक करोड़ रु की सहायता राशि का चेक
MP News: नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान के परिजन को सीएम डॉ मोहन यादव ने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा.
MP News: शहीद के परिजनों को सीएम ने सौंपा चेक
नक्सल हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान के परिजनों को सीएम मोहन यादव ने एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री निवास में सीआरपीएफ के शहीद जवान पवन भदौरिया के परिजनों ने सीएम से मुलाक़ात की.शहीद के पिता राजकुमार भदौरिया, शहीद की पत्नी आरती भदौरिया, पुत्र अर्पण और बिटिया शिवी से चर्चा की. सीएम ने इन्हें सम्मान राशि का चेक सौंपा है.
MP News: दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर परेशान था परिवार
दरअसल भिंड जिले के मेहगांव तहसील के ग्राम कुपावली में रहने वाले सीआरपीएफ के जवान पवन भदौरिया छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर रहते हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे. इनकी शहादत के बाद सीएम ने इनके परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. शहीद जवान का परिवार बार-बार दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उन्हें सिर्फ मायूसी ही हाथ लग रही थी. सीएम के संज्ञान में मामला आते ही शहीद के परिजनों को बुलाकर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा.