The wave of agitation continues in Tibbi Ratikheda: राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (राठीखेड़ा) में आंदोलन की लहर लगातार जारी है.. और रोज आंदोलन रोज तेज हो रहा है..
बता दें की ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है.. और आज भी टिब्बी में इंटरनेट बंद है..
इस मामले पर किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी का कहना है की अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त मोर्चे के बैनर तले एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 दिसंबर को महापंचायत होगी..
जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी से तमाम बड़े नेता आएंगे..
वही बता दें की इसको लेकर टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में दोपहर 2 बजे कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग रखी गई.. जहा किसानों का कहना है की जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे..
The wave of agitation continues in Tibbi Ratikheda: अब तक कितनों के खिलाफ मामला दर्ज ?
इस मामले में अब तक 107 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.और 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं.
गुरुद्वारे सिंह सभा में गोलियों के खोल भी दिखाए. बता दें की पुलिस के डर से तमाम लोग घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं..
The wave of agitation continues in Tibbi Ratikheda: अब जानते हैं आखिर 10 दिसंबर को क्या हुआ था?
बता दें की 10 दिसंबर को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी थी. अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में भी आग लगाई थी.
जिसके बाद इस बीच पुलिस-किसानों में जमकर पत्थरबाजी हुई.. बवाल में कांग्रेस विधायक सहित 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.. जो टिब्बी के गुरुद्वारे में ही रुके..
जानकारी के अनुसार आसपास रहने वाले करीब 30 परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं.
The wave of agitation continues in Tibbi Ratikheda: क्या है पूरा मामला?
एथेनॉल प्लांट का निर्माण.. दरहसल चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राठीखेड़ा में 40 मेगावाट का अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट लगा रही है.. जहा कंपनी का दावा है प्लांट केंद्र के एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम को सपोर्ट करेगा.
10 महीने चला था शांतिपूर्ण विरोध
बता दें की सितंबर 2024 से जून 2025 तक लगभग 10 माह शांतिपूर्ण विरोध चला.. जुलाई 2025 में विरोध तेज हुआ.. और उसके बाद कंपनी ने चारदीवारी का निर्माण शुरू किया, जिससे किसानों में नाराजगी देखने को मिली..
फैक्ट्री निर्माण फिर शुरू होने से नाराजगी
जानकारी के अनुसार 19 नवंबर 2025 पुलिस सुरक्षा में फैक्ट्री निर्माण फिर शुरू हुआ. किसान नेता महंगा सिंह समेत 12 से अधिक किसान नेता गिरफ्तार किए गए थे.और 20-21 नवंबर को 67 लोगों ने गिरफ्तारी दी..
दीवार तोड़ दी गई और पुलिस से झड़प शुरू
जिसके बाद 10 दिसंबर की दोपहर किसानों ने टिब्बी एसडीएम ऑफिस के सामने बड़ी सभा की.. और शाम करीब 4 बजे सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर राठीखेड़ा गांव स्थित फैक्ट्री साइट पर पहुंचे.. दीवार तोड़ दी गई और पुलिस से झड़प शुरू हो गई…
