Bhopal Crime: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में साढ़े चार लख रुपए लेकर नकली सोना थमा देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले भरोसा जीतने के लिए फरियादी की मौजूदगी में भोपाल के बैरागढ़ और सीहोर में असली सोना सुनारो से चेक करवाया उसके बाद लोहे की वास्तु थमाकर फरार हो गया।
Read more Bijapur Naxal Attack:बीजापुर में IED ब्लास्ट,CRPF के दाे जवान घायल

जानकारी के मुताबिक सीहोर के वार्ड क्रमांक एक बटीयाखेड़ी निवासी भजनलाल मालवीय अपनी पत्नी के दातों का इलाज के लिए कुछ महा पूर्व बस से भोपाल आ रहे थे। तभी उनकी बगल वाली सीट पर बैठे अज्ञात आरोपी से उनकी पहचान हुई थी। तभी आरोपी ने फरियादी का मोबाइल नंबर ले लिया और उनसे बातचीत करता रहा। 2 महीनो तक दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर बातचीत होती रही। एक दिन आरोपी ने फोन करके फरियादी भजनलाल मालवीय से कहा कि खेत में खुदाई के दौरान उसे सोना मिला है, जिसे वह बेचना चाहता है। आरोपी ने भजनलाल को पूरे सोने की कीमत 10 लाख रुपए बताई। तब भजनलाल ने सोने को चेक करवाने की बात कही। आरोपी ने उस दौरान शातिराना तरीके से असली सोने में से कुछ मोती निकाल कर फरियादी की मौजूदगी में पहले बैरागढ़ और सीहोर की एक ज्वेलरी शॉप पर उसे चेक करवाया जो असली निकला। जिससे फरियादी को आरोपी की बातों का भरोसा हो गया।
Read more Indian Womens Team: विमेंस टीम ने आयरलैंड को 304 रन से हराया, टीम की सबसे बड़ी जीत

ज्यादा सोना कम कीमत में लेने के लालच में फरियादी ने पैसे एकत्रित करना शुरू किया। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से 4 लाख 49 हजार रुपए जुटाए, और बचे हुए पैसे बाद में देने की बात बोलकर राजधानी के रॉयल मार्केट स्थित हॉस्पिटल स्ट्रीट के यहां पैसे देकर सोना ले लिया। जब वह घर पहुंचे उन्होंने सोने को देखा तब अभ्यास हुआ कि यह सोना नकली है। उसके बाद चार से पांच दिनों तक यह बात उन्होंने किसी को नहीं बताई उसके बाद शाहजहांनाबाद थाना पहुंचकर संबंधित अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी के बैतूल में किसी अन्य मामले में गिरफ्तार होने की सूचना मिली थी। जब तक पुलिस टीम बैतूल पहुंची तो आरोपी वहां से जमानत लेकर फरार हो चुका था।