
लॉकर के उड़ाए 6 लाख रुपये,परिजनों के उड़े होश
Gwalior crime news: ग्वालियर में सरदार के वेश में चाबी बनाने आए एक शख्स ने लॉकर के भीतर से साढ़े 6 लाख रुपए उड़ा दिए. मामले की जानकारी होते ही वह थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले, जिससे आरोपी के फुटेज मिले हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
लॉकर की चाबी बनाने बुलाया था (Gwalior crime news)
ग्वालियर शहर के पड़ाव स्थित विकास नगर निवासी राकेश कुशवाह की मां ने गली में नकिल रहे एक चाबी बनाने वाला व्यक्ति को घर बुलाया और एक ताले की चाबी बनाने को कहा। उसने चाबी बना दी, लेकिन जब अलमारी के लॉकर के सही से न खुलने की बात कही गई, तो वह अगले दिन औजार लाने का कहकर चला गया।10 मार्च को वह दोबारा आया और लॉकर की चाबी बनाकर जल्दबाजी में बिना पैसे लिए ही चला गया।
दो दिन बाद अलमारी खोली तो रुपये गायब
फरियादी राकेश कुशवाह ने 11 मार्च को एक पार्टी को भुगतान करने के लिए जब लॉकर खोला, तो लॉकर में रखी नकदी भरी पॉलीबैग गायब थी। जब घर के अन्य सदस्यों से पूछा गया, तो पता चला कि दो दिन पहले एक ताला सुधारने वाला व्यक्ति आया था।मामला समझ में आते ही पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
Read More:- Gold Silver Gujiya for Holi: होली के लिए सोने-चांदी की गुझिया मार्केट में आई
CCTV फुटेज से कर रहे पहचान
पुलिस ने जब आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच की, तो संदेही वारदात के बाद जाता हुआ कैद हुआ। जब वह चाबी बनाने आया था, तब उसने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी, लेकिन भागते समय उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी। अब पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
