आज भारत है शेयर बाजाऱ के लिये ऐतिहासिक दिन होने वाला है क्योंकि आज भारत का सबसे बड़ा IPO Hyundai
Motors India की लिस्टिंग होने वाली है तो चलिए नज़र डालते हैं Hyundai के सफर पर I
दूसरा विश्व युद्ध ख़तम होने के बाद जहाँ दुनिया के हर देश अपने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे थे वहीं साउथ कोरिया मे एक शख्स Chung Ju Yung ने 1946 मे एक कार रिपेयर वर्कशॉप की शुरुआत करी जिसका
नाम रखा Hyundai माने आधुनिक I
फिर 1950 मे इन्होने Hyundai Engineering की शुरुआत की जो सडक और ब्रिज निर्माण का कार्य करती थी इसी दौरान इन्हे कार निर्माण का आईडिया आया और 1967 मे इन्होने Hyundai मोटर कंपनी की शुरुआत कर Ford के साथ मिलकर पहली कार बनाई I
फिर साल 1975 मे इन्होने साउथ कोरिया मे बनी पहली कार PONY बनाई जिसने पूरे देश मे सफलता के झंडे गाड़ दिए और उसके बाद 1982 मे britain 1985 मे canada और a986 मे america इन सभी देशों मे इस कार की सफल दास्तां रही I
फिर आया 1996 जब Hyundai ने भारतीय बाजाऱ मे कदम रखा और तमिलनाडु मे अपना पहला कार manufacturing प्लांट लगाया और 1998 मे पहली कार Santro बाजाऱ मे लॉन्च की और शाहरुख़ खान को बतौर ब्रांड ambassdor रखा और तब से लेकर आज तक उनका यह सम्बन्ध बना हुआ है I
उसके बाद कंपनी ने हर कार segment के लिये कार बनाई जैसे i10, i20, Getz, Verna, Creta और Alcazar I 2018 मे Hyundai ने पहली electric car Kona लॉन्च की और उसके बाद प्रीमियम electric car Iconiq भी लॉन्च की I
आज Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी car निर्माता और विक्रेता कंपनी है जिसका फिलहाल करीब 15 प्रतिशत का market share है I
इस IPO के जरिये जुटाये पैसों से कंपनी अपने car manufacturing infrastructure को मजबूत करना चाहती है और
भविष्य मे उसकी 4 electric cars लॉन्च करना चाहती है जो हर segment मे फिट रहेंगे I
