देश भर में साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग में सभी ने उत्साह दिखाया इर शो हॉउसफुल रहा।
2002 में साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर आधारित इस फ़िल्म ने ऐसे मुद्दे को जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया है जिसे लंबे समय तक छिपाया गया। संवेदनशील मुद्दे लार फ़िल्म होने के बावजूद फ़िल्म ने लोगों को हँसाया भी ओर दर्शकों के रोंगटे भी खड़े किए। एकता कपूर के बैनर तले फ़िल्म का निर्देशन धीरज सरन ने किया है।
मुख्य भूमिका में विक्रांत मेसी ने फिर से 12 फैल की तर्ज पर शानदार अभिनय किया है , वही रिधि डोगरा , राशि खन्ना पर भारी नजर आयी है। हालांकि राशि ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।
साबरमती रिपोर्ट की कहानी सत्य घटना पर आधारित है,किस तरह से मामले में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और उसमें कुछ मीडिया संस्थानों की क्या भूमिका रही ये बड़ी बारीकी से बताया गया है।
इस पूरे कांड में किस तरह से पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया,ये इस फ़िल्म की कहानी में दिखाया गया है। फ़िल्म में हिंदी पत्रकारिता को अंग्रेजी से कम आंकने के मुद्दे को भी बारीकी से दिखाया गया। धीरज सरन की ये निर्देशक के रूप में पहली फ़िल्म है। इससे पहले वो अभिनय के साथ संवाद भी लिख चुके है। साथ ही कई सीरियल का भी निर्माण कर चूके है। फ़िल्म में युवाओं के लिए देश और सनातन के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया है।
साथ ही फ़िल्म के अंत मे अयोध्या के राम लला के दर्शनों ने सभी दर्शकों को जय श्री राम का नारा लगाने के उत्साहित कर दिया। फ़िल्म देखने आए दर्शकों के उत्साह को देख कर लगता है कि ये आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भी एक ओर हिट साबित होगी।