
36 घंटे की लगातार बारिश होने से तालाब ओवरफ्लो होकर फूटा। पानी का इतना तेज बहाव हैं कि सड़क करीब 20 फीट तक कट गई हैं। सड़क कटने से ग्वालियर रोड पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। लाला के तालाब में लगातार बढ़ रहा जल स्तर। अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई उपाय नहीं किया तो लाला का तालाब भी फट सकता हैं। अगर लाला का तालाब फटता हैं तो अमन कॉलोनी के लोगों के लिए खड़ी हो सकती हैं मुसीबत।
