reporter- युवराज पटेल
सिवनी जिले के लखनादौन के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति नागनदेवरी की वार्षिक साधारण आम सभा का आयोजन दिनांक 21/09/2024 को समिति कार्यालय मे किया गया आम सभा मे श्री मोहन सिरबैया को अध्यक्ष चुना गया आम सभा मे निर्धारित एजेंडा के अनुसार वार्षिक लेखा जोखा बताया गया । एवं प्रस्तावों का अनुमोदन कराया गया अंश धारी सदस्य श्री कृष्ण कुमार जी सिरबैया, श्री ज्ञान प्रसाद सिरबैया जी कलीराम पंद्रे, जी राम दयाल पटेल, जी जग मोहन श्रीवास्तव, जी बसोरी लाल जी प्रशांत पटेल जी, रघुवीर जी, रामचंद्र जी, प्रकाश उईके जी, छतउ जी, समिति प्रबंधक प्रवेश यादव जी, प्रशासक टी. बैग जी समिति के सहयोगी अभिषेक नामदेव जी की मौजूदगी में समिति के समस्त कर्मचरियों की उपस्थिति भी रही एवं क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे किसानो की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई।
