Reporter:- आकाश गोहिल
रायसेन जिले की नई गढ़िया रियासत के शहीद राजा हनुमंत प्रताप सिंह (राजा बाबा ) की प्रतिमा का बड़े धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया!आपको बता दें कि यादव शक्ति संगठन द्वारा विगत वर्ष 27 सितंबर को सुल्तानगंज बस स्टैंड पर राजा बाबा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। स्थापना का 1 वर्ष पूर्ण होने पर यादव शक्ति संगठन के नेतृत्व में क्षेत्र भर के यादव समाज एकजुट हुए। और परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व शहीद राजा हनुमंत सिंह की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई और माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के जयेष्ठ पुत्र दुर्गेश प्रताप सिंह राजपूत शामिल हुए।
