रिपोर्ट-प्रभात कुमार
डकोर कोतवाली के कुसमिलिया गांव में आयोजित ऐतिहासिक दंगल का समापन सोमवार को हुआ। इस दंगल में पूरे भारत से आए पहलवानों ने अपने कुश्ती के कौशल का प्रदर्शन किया। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से आए पहलवान ने जनता की अपील पर दूसरी बार मैदान में उतरकर शानदार जीत दर्ज की।
सदर विधायक ने किया सम्मानित
दंगल के समापन समारोह में सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा ने विजेता पहलवानों को माला पहनाकर और सम्मानित कर बुंदेलखंड केसरी की उपाधि दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक दंगल ने न केवल क्षेत्र की परंपरा को जीवित रखा है, बल्कि युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने का भी काम किया है।
विजेताओं को इनाम
दंगल में विजेता पहलवानों को ₹500 से लेकर ₹25,000 तक के नकद पुरस्कार दिए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन का आनंद लिया और पहलवानों के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की।
सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा बना गांव
यह दंगल सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसे आज भी कुसमिलिया गांव ने जीवित रखा है। इस आयोजन ने न केवल गांव के गौरव को बढ़ाया बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया।
