
BHOPAL NEWS: राजधानी में बड़ते साइबर अपराध को देखते हुए भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने आज 1 दिसंबर थाना हबीबगंज में साइबर डेस्क की रिबन कर उदघाटन किया।उद्घाटन के साथ ही थाने में पहली साइबर शिकायत दर्ज की गई।
Read more BHOPAL NEWS: 40 साल बाद भी मुआवज़े के लिए संघर्ष कर रहे पीड़ित.

एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी साइबर ठगी से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे। फरियादी जय गोविंद ने भोपाल कमिश्नर को अपनी शिकायत बताई। जय गोविंद ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप स्नैपडील का कस्टमर केयर नंबर गूगल से निकला अपने पार्सल को लेकर। गूगल से निकले स्नैपडील कस्टमर केयर पर कॉल करने कस्टमर केयर ने इनके मोबाइल पर वीडियो कॉल कर के फरियादी का मोबाइल हैक कर लिया और थोड़ा थोड़ा करके 3 बार में उसने फरियादी के अकाउंट से 1 लाख 30 हजार रुपए निकल लिए।
Read more BHOPAL CRIME: होम ट्यूटर पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने किशोरी के साथ किया बेडटच,आरोपी गिरफ्तार.

फरियादी जय गोविंद जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत अपने बैंक को कॉल कर अपना अकाउंट होल्ड करा दिया।पुलिस कमिश्नर ने सारी घटना क्रम को समाज कर फरियादी की शिकायत को दर्ज कराया। कमिश्नर हरि नारायण चारी बताया कि भोपाल के सभी थानों में आज से एक साइबर डेस्क होगी। जिसको संचालित करने के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है।
Read more BHOPAL CRIME: नगर निगम की कार्रवाई से त्रस्त होकर पानी-पूरी वाला बन गया गांजा तस्कर.

भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने यह भी बताया कि 5 लाख रुपया तक की शिकायत को थाना साइबर डेस्क ही हैंडल करेगी। और उन्होंने यह भी बताया कि IP एड्रेस से जुड़ी शिकायतों का निवारण भी थाना साइबर डेस्क से ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे साइबर ठगो से परेशान फरियादियों को सुविधा होगी और बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने में सहायता भी होगी।