नगर निगम का नोटिस देख मालिक के उड़े होश
जुर्माना न भरने पर निगम ने भैंस की जब्त

MP NEWS: अगर आप के पास भैंस है तो ये खबर आपके लिए जानना जरुरी है खबर ग्वालियर से है.जहां एक भैंस मालिक को निगम ने 9 हजार जुर्माना भरने का नोटिस भेजा.जिसे देखकर भैंस मालिक के होश उड़ गए.
MP NEWS: गोबर का जुर्माना 9 हजार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गायत्री नगर में नगर निगम की टीम को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के पुल पर सार्वजनिक रास्ते पर भैंसों को बांधा जा रहा है. वहीं भैंस के गोबर करने से गंदगी भी फैल रही है. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर भैंसों के मालिक नन्द किशोर नाम के व्यक्ति पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.
MP NEWS: गंदगी फैलाना पड़ा भारी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सार्वजनिक स्थान पर भैंस को बांधना और गोबर कराकर गंदगी फैलाना भैंस मालिक को महंगा पड़ गया. शहर में कार्रवाई करने निकली नगर निगम की टीम ने घर के बाहर सार्वजनिक स्थान पर खड़ी भैंस और गोबर गंदगी को देखकर उसके मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वही भैंस को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी लेकिन भैंस मालिक के निवेदन करने और जुर्माना भरने पर फिलहाल भैंस को छोड़ दिया गया है. दरअसल गायत्री नगर में नगर निगम की टीम को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के पुल पर सार्वजनिक रास्ते पर भैंसों को बांधा जा रहा है. वहीं भैंस के गोबर करने से गंदगी भी फैल रही है. मौके पर पहुंचकर नगर निगम की टीम ने देखा कि नन्द किशोर नाम के व्यक्ति ने अपनी भैंस को सार्वजनिक रूप से रास्ते के पुल के पास बांध रखा है और उसके गोबर से गंदगी फैल रही है.
MP NEWS: जुर्माना न भरने पर भैंस की जब्त
निगम की टीम ने यह सब देखकर भैंस मालिक नन्द किशोर पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया. लेकिन नगर निगम टीम और भैंस मालिक के बीच काफी देर तक जुर्माना भरने को लेकर बातचीत होती रही. वहीं जब इतनी बड़ी राशि का जुर्माना भैंस मालिक ने भरने में आनाकानी की तो नगर निगम की टीम भैंस को जब्त कर ले जाने लगी. हालांकि कुछ देर बाद ही भैंस मालिक नंदकिशोर 9 हजार रुपए का जुर्माना भरने को तैयार हो गया. तब कहीं जाकर उसकी भैंस को छोड़ा गया है.
