The CM has taken a major decision: इंदौर में दूषित पानी से हुई 21 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें की भोपाल में बैठक के दौरान CM मोहन ने फैसला लिया है कि.. अब हर मंगलवार को जल सुनवाई की जाएगी.

और जल सुनवाई नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों में भी होगी.
CM ने क्या निर्देश दिए
CM यादव ने जल सुनवाई का फैसला लेने के साथ ही निर्देश दिए हैं कि.. जल सुनवाई को गंभीरता से लिया जाए. और किसी भी तरह की लापरवाही की तो अफसरों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
The CM has taken a major decision: उन्होंने कहा है कि.. किसी भी हाल में दूषित पानी की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए साफ पानी पहुंचाने के वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं.
दो चरण में चलेगा अभियान
बैठक में बताया गया कि.. अब प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बने टैंकों की निगरानी और सफाई के लिए स्वच्छ जल अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान दो चरणों में चलेगा.
पहला चरण 10 जनवरी से 28 फरवरी तक और दूसरा चरण 1 मार्च से 31 मई तक चलेगा.
अभियान के अंतरगत समस्त जल शोधन यंत्र और पेयजल संग्रहण टंकियों की सफाई की जाएगी
The CM has taken a major decision: जीआईएस मैप आधारित एप से निगरानी होगी.
READ MORE: CM से मिलने के लिए रोई थी अनामिका, अब मोहन सरकार ने किया बड़ा ऐलान, होंगे सपने पूरे
