The broker was hung at the gate for 5 kilometers: रीवा में ट्रक चालक का और जबरन वसूली करने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें की एक प्राइवेट दलाल को ट्रक में बैठे चालक से अवैध वसूली करना भारी पड़ गया.

लेकिन ट्रक चालक ने एक ना सुनी
दलाल ट्रक पर चढ़ा तो चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. और दलाल को अपनी जान बचाने के लिए चलते ट्रक में करीब 5 किलोमीटर तक लटकना पड़ा. इस दौरान वह गिड़गिड़ाता रहा. लेकिन ट्रक चालक ने एक ना सुनी.
एक प्राइवेट दलाल ट्रक पर चढ़ गया
The broker was hung at the gate for 5 kilometers: बता दें की मामला हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट से रीवा के बीच का है. जहा ट्रक चालक सुमित पटेल हनुमना होते हुए रीवा की ओर आ रहा था.
इसी दौरान RTO चेक पोस्ट के पास एक प्राइवेट दलाल ट्रक पर चढ़ गया.
तो दलाल जबरन ट्रक पर चढ़ गया
चालक ने बताया कि.. दलाल लगातार पैसे देने का दबाव बना रहा था और रंगदारी के अंदाज में बातचीत कर रहा था. जब सुमित ने पैसे देने से इनकार किया, तो दलाल जबरन ट्रक पर चढ़ गया.
पैर छूकर माफी मांगता दिखा

ड्राइवर के गाड़ी न रोकने पर दलाल करीब 5 किलोमीटर तक लटका रहा. और उसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बार-बार पैर छूकर माफी मांगता रहा और एक बार छोड़ देने की गुहार लगाता नजर आया.
कई चेक पोस्टों पर दलाल सक्रिय रहते
हनुमना चेक पोस्ट पर दलालों का कब्जा है.. जहा रोजाना ट्रक रोककर वसूली की जाती है. चालकों का कहना है कि..
हनुमना समेत जिले के कई चेक पोस्टों पर दलाल सक्रिय रहते हैं.
ये दस्तावेजों में कमी या जांच के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. और पैसे नहीं देने पर चालकों को घंटों परेशान किया जाता है.
