यहां शादी में अजब-गजब रिवाज

CG NEWS: हमारे देश में शादी से जुड़े रीति-रिवाज भी काफी दिलचस्प होते हैं.लेकिन हम जो बताने जा रहे वो बिल्कुल हटकर है.यहां शादी से पहले दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे को शराब पिलाते है.
CG NEWS: शादी से पहले दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे को पिलाते है शराब
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों में विवाह को लेकर कई रिवाज और और रस्में हैं, जिसके बारे में सुनकर आप खुद को हैरान होने से नहीं रोक सकते. राज्य के कवर्धा जिले के के बैगा-आदिवासियों के विवाह की परंपरा सबसे जुदा है. यहां विवाह की रस्म शुरू होने से पहले दुल्हन के घर वाले और दुल्हन दूल्हे को शराब पिलाते हैं. इस दौरान दूल्हे को सबसे पहले उसकी सासु मां उसके बाद दुल्हन अपने हाथों से शराब पिलाती हैं. फिर सभी घर वाले एक-एक कर दूल्हे को शराब पिलाते हैं. दूल्हा भी अपने हाथों से दुल्हन को शराब पिलाता है.
CG NEWS: पूरा परिवार और रिश्तेदार पीते है शराब
इतना ही नहीं इस आदिवासी समुदाय में शादी के दौरान शराब पिलाने की रस्म में दुल्हा-दुल्हन को शराब पिलाने के बाद पूरा परिवार और नातेदार एक साथ बैठकर शराब पीते हैं. फिर वे विधि-विधान से शादी की सभी रस्म पूरी करते हैं.
CG NEWS: शादी ही नहीं मौत होने पर भी पीते है
शराब कवर्धा जिले के बैगा आदिवासी समाज में केवल शादी में, बल्कि मृत्यु के समय भी किए जानें वाले क्रिया-कर्म में मदिरा का उपयोग करते हैं. हालांकि इस समुदाय के लोग केवल महुए से निर्मित शराब का ही सेवन करते हैं.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=XwmWOj7Ksw4
