The birth anniversary of Shibu Soren: दिशोम गुरू शिबू सोरेन की जयंती पर बोकारो के रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय का उद्घाटन..

और विश्वस्तर पर आदिवासी जनजीवन के अध्ययन पर केंद्रीत 24*7 गुरूजी रात्रि पाठशाला की शुरूआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में हुई।
शिबू सोरेन की आज 82वीं जयंती है
बता दें की आज 11 जनवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, झारखंड आंदोलन के सबसे बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आज 82वीं जयंती है.
और 4 अगस्त 2025 को उनके निधन के बाद यह उनकी पहली जयंती है.
The birth anniversary of Shibu Soren:साथ ही अब दिशोम गुरु की जयंती पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ‘शिबू सोरेन’ को भारत रत्न देने की मांग उठाई जा रही है. भारत रत्न देने की मांग को लेकर पीएमओ पत्र लिखा गया है.
मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी ने कहा कि.. एक सांसद के तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है.
वही यादें आज भी हमारे साथ हैं
महुआ माजी ने कहा कि.. गुरुजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और इस बात पर उन्हें गर्व है. हर साल वे खुद यहां विराजमान रहते थे और हम उनका आशीर्वाद लेते थे. वही यादें आज भी हमारे साथ हैं.
गुरुजी के नाम पर डायरी भी तैयार
The birth anniversary of Shibu Soren:गुरुजी के नाम से एक विशेष डायरी अपने डिजाइन में छपवाई है, जिसे वे लोगों के बीच बांटेंगी.
आदिवासी समाज के ऐतिहासिक नेता
दरहसल शिबू सोरेन एक ऐतिहासिक पुरुष थे और पूरे देश में उन्हें सबसे बड़े आदिवासी नेता के रूप में याद किया जाता है.
