कांकेर के जंगल में पिता-पुत्र की बॉडी लेने पहुंचा थे रेंजर

bear attack: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले से पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए
bear attack: डिप्टी रेंजर का रायपुर में इलाज जारी
भालू के पहले शिकार बने युवक अज्जू कुमार कोरेटी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसका कांकेर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं डिप्टी रेंजर नारायण यादव के सिर और कंधे में चोटें आई हैं, उनका रायपुर में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक है।
bear attack: युवक को बचाने में गई पिता-पुत्र की जान
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे जंगल में अज्जू कोरेटी पर भालू ने हमला किया। युवक पर भालू को हमला करता देख पास मौजूद बुजुर्ग शंकर दर्रो ने बचाने का प्रयास किया। भालू ने शंकर को अपने करीब आता देख उस पर भी हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना मिलने पर शंकर के बेटे के साथ गांव के करीब 100 लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पिता के करीब पहुंचे सुकलाल दर्रो पर भी भालू ने अटैक कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई।
