Thalapathy Vijay Jana Nayagan: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट पर संस्पेंस बना हुआ है। मद्रास हाईकोर्ट ने 27 जनवरी मंगलवार को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट दिए जाने के सिंगल बेंच आदेश पर रोक लगा दी है। अब जब तक सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस नहीं मिलती है। तब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाएगी।
Thalapathy Vijay Jana Nayagan: सिंगल जज के पास भेजा गया केस
मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ को सेंसर सर्टिफिकेट देने के सिंगल जज के आदेश को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।
चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन की डिविजन बेंच ने केस को वापस सिंगल जज के पास भेज दिया। और कहा कि – सेंसर बोर्ड को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए था।

Thalapathy Vijay Jana Nayagan: 9 जनवरी को रिलीज होनी थी फिल्म
एच. विनोद के डायरेक्शन में बनी ‘जन नायकन’ फिल्म पहले 9 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन CBFC ने लास्ट मूमेंट पर इस पर ब्रेक लगा दिया। सिंगल जस्टिस पीटी आशा ने 9 जनवरी को प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस की याचिका पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को सर्टिफिकेट जारी करने का ऑर्डर दिया था। लेकिन उसी दिन डिविजन बेंच ने रोक लगा दिया। अब इस पर फिल्म की नई सुनवाई होगी।
Also Read-नकुल मेहता विवाद: ज्यादा हैंडसम होने की वजह से फिल्म से निकाले गए थे नकुल मेहता!

एक मेंबर ने की थी शिकायत
एग्जामिनिंग कमेटी के ही एक मेंबर ने फिल्म को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि- फिल्म में कुछ सीन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और सेना की इमेज खराब कर रहें हैं। पहले कमेटी ने कुछ कट्स के बाद UA सर्टिफिकेट की सिफारिश की लेकिन फिर चेयरपर्सन ने इसे रिव्यूइंग कमेटी के पास भेज दिया।
कोर्ट ने साफ कहा-
‘सर्टिफिकेशन प्रोसेस में जल्दबाजी नहीं, सेंसर बोर्ड को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए। अब इस मामले में सिंगल बेंच फिर से सुनवाई करेगी और फैसला देगी।’
कब की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
विजय थालापति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में साल 1984 की थी उन्होंने बतौर चाइल्ड ऑर्टिस्ट तमिल की फिल्म ‘वेट्री’ में काम किया और 18 साल की उम्र में साल 1992 में ‘नालैया थीरपु’ लीड रोल में नजर आएं। उन्होंने ‘जन नायकन’ एक्टर की आखिरी फिल्म है।

2024 में बनाई राजनीतिक पार्टी
एक्टर ने 2 फरवरी 2024 में ‘Tamilaga Vettri Kazhagam(तमिलगा वेट्री कजगम )’ नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई। वो अब साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा से चुनाव लडे़ंगे। अब वो पूर्ण रुप से पॉलिटिक्स में फोकस करेंगे।

विजय थालापति ने की संयास की घोषणा
“मेरे लिए एक ही बात मायने रखती है। लोग मेरे लिए आते हैं और थिएटर्स में खड़े होते हैं। इसी वजह से मैं अगले 30-33 सालों तक उनके लिए खड़ा रहने को तैयार हूं। विजय के इन्हीं फैंस के लिए मैं सिनेमा से विदा ले रहा हूं। मैंने पहले दिन से ही हर तरह की आलोचना का सामना किया है। लेकिन मेरे फैंस मेरे साथ शुरुआत से खड़े हैं और मुझे 33 साल से लगातार सपोर्ट करते आ रहे हैं।”
