Thalapathy Vijay Acting Retirement: साउथ के सुपर स्टार थलापति विजय ने एक्टिंग करियर से संयास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने 27 दिसंबर 2025 को मलेशिया में डायरेक्टर एच. विनोद की फिल्म जन नायकन के ऑडियो लॉन्च के दौरान की। फैंस से कहा कि वो पॉलिटिक्स में ध्यान देना चाहता हूं।
बता दें कि, एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल से काम करते आ रहें है, और 33 साल के बाद 51 साल की उम्र विजय थालापति ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया।
कब की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
विजय थालापति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में साल 1984 की थी उन्होंने बतौर चाइल्ड ऑर्टिस्ट तमिल की फिल्म ‘वेट्री’ में काम किया और 18 साल की उम्र में साल 1992 में ‘नालैया थीरपु’ लीड रोल में नजर आएं। उन्होंने ‘जन नायकन’ एक्टर की आखिरी फिल्म है।

2024 में बनाई राजनीतिक पार्टी
एक्टर ने 2 फरवरी 2024 में ‘Tamilaga Vettri Kazhagam(तमिलगा वेट्री कजगम )’ नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई। वो अब साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा से चुनाव लडे़ंगे। अब वो पूर्ण रुप से पॉलिटिक्स में फोकस करेंगे।

विजय थालापति ने की संयास की घोषणा
एक्टर ने संयास की घोषणा के दौरान कहा कि-
“मेरे लिए एक ही बात मायने रखती है। लोग मेरे लिए आते हैं और थिएटर्स में खड़े होते हैं। इसी वजह से मैं अगले 30-33 सालों तक उनके लिए खड़ा रहने को तैयार हूं। विजय के इन्हीं फैंस के लिए मैं सिनेमा से विदा ले रहा हूं। मैंने पहले दिन से ही हर तरह की आलोचना का सामना किया है। लेकिन मेरे फैंस मेरे साथ शुरुआत से खड़े हैं और मुझे 33 साल से लगातार सपोर्ट करते आ रहे हैं।”
उन्होंने अपने फैंस से कहा कि-
‘मैंने सिनेमा में एक छोटा सा रेत का घर बनाने की उम्मीद से कदम रखा था, लेकिन आपने मुझे महल दे दिया। इसलिए, जिन फैंस ने मेरा साथ दिया, उनके लिए मैं भी खड़ा रहूंगा। ये विजय उनका आभार चुकाएगा।’

कब होगी ‘जन नायकन’ की रिलीज
मलेशिया में हुए लॉचिंग इवेंट में एक्टर के साथ ‘जन नायक’ फिल्म की स्टार कास्ट पूजा हेगड़े, प्रियामणि, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, गीतकार विवेक, शोबी मास्टर और शेखर मास्टर भी इस इवेंट में मौजूद रहें। इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

