20 साल बाद एकसाथ ठाकरे ब्रदर्स
इससे पहले 2005 में राज ठाकरे शिवसेना से अलग हो गए थे, और मनसे पार्टी बनाई थी। लेकिन अब 20 साल बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया।
उद्धव ने कहा कि हमारी सोच एक है ‘अगर बंटेंगे तो बिखरेंगे।’ महाराष्ट्र के लिए हम एक हैं। इससे पहले दोनों नेता शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। PC के बाद उद्धव और राज ठाकरे का पूरा परिवार एक साथ मंच पर खड़ा नजर आया। ठाकरे परिवार के साथ शिवसेना के नेता संजय राउत भी दिखे।

Thackeray Brothers Reunion: चुनाव में फायदा
संजय राउत ने कहा कि यह बड़ा दिन है। बालासाहब ठाकरे का पूरा परिवार आज एकसाथ आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीतिक गठबंधन है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमें BMC और अन्य नगर निगम के चुनावों में मिलेगा। BMC उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जीतने जा रहे हैं।
तुटू नका, फुटू नका आणि मराठीचा वसा टाकू नका! pic.twitter.com/SmvDYzUKNO
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) December 24, 2025
15 जनवरी को वोटिंग
Thackeray Brothers Reunion: बता दे कि, महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को वोटिंग होगी, और 16 जनवरी को रिजल्ट आएगा। गठबंधन का ऐलान 23 दिसंबर को ही होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे एक दिन टाल दिया गया था। शिवसेना (UBT) और MNS में कुछ सीटों पर पेच फंसा हुआ था। उद्धव की पार्टी पिछले BMC चुनाव में जीती 84 सीटों में से 12 से 15 सीट MNS को देने के लिए तैयार थी।
