आयोग ने जारी किया लेटर
आयोग की ओर से 20 जनवरी 2026 को जारी लेटर के अनुसार, सहायक आचार्य, प्रवक्ता (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और UP शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) की परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएगी।

UP TET TGT PGT Exam Dates: इन तारीखों को होगी परीक्षा
साल 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को, PGT भर्ती परीक्षा 9 व 10 मई, TGT भर्ती परीक्षा 3-4 और यूपी TET का आयोजन 2, 3 व 4 जुलाई को किया जाएगा। यह फैसला आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

वेवसाइट पर मिलेगी जानकारी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बताया- 16 और 17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षा को पहले स्थगित कर दिया गया था। अब उस परीक्षा को नए सिरे से अप्रैल 2026 में आयोजित करने का फैसला लिया गया। परीक्षा से संबंधित परीक्षा केंद्र, पाली और एडमिट कार्ड की जानकारी उम्मीदवारों को अलग से समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।
सहायक आचार्य भर्ती से संबंधित आवेदन और परीक्षा की विस्तृत सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://upessc.up.gov.in/) पर दी जाएगी। वहीं UP TET 2026 के लिए भी अलग से विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
3 साल बाद हो रहा एग्जाम
UP TET TGT PGT Exam Dates: बता दे कि, इसके पहले यूपी TET की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक हो जाने के कारण निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद काफी प्रदर्शन के बाद यह परीक्षा 21 जनवरी 2022 को कराई गई थी। फिर अभी तक यह परीक्षा नहीं हो सकी थी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस पेपर के इंतजार में हैं। आयोग ने कुछ महीने पहले ही 29 और 30 जनवरी 2025 को इस परीक्षा कराने की तिथि घोषित की थी।
