हिंदू संगठन ने कोहना के कार्यक्रम का किया विरोध
Terrorist Pannu Threatens : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने अमेरिका में हिंदू संगठनों समेत अमेरिकी हिंदुओं को धमकियां दी हैं। कोएलिशन ऑफ हिंदू नॉर्थ अमेरिका (कोहना) ने 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम आयोजित न करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर को खत्म करने की चुनौती का एक वीडियो भी जारी किया गया है।

पन्नू ने दो मिनट का वीडियो जारी किया
पन्नू ने दो मिनट के वीडियो में कहा, ‘अमेरिकी हिंदुओं ने अमेरिका का समर्थन करने की शपथ ली है। लेकिन अब यही भूलकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पन्नू ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका का दुश्मन कहा था) का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम पर खालिस्तान समर्थकों की नजर बनी हुई है। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। उनका अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति को खत्म करने के लिए है।
पन्नू ने कहा कि इसकी वजह भारत सरकार और खालिस्तान समर्थकों के बीच चल रहा विवाद है। खालिस्तान समर्थक अमेरिकी कानून और संयुक्त राष्ट्र की मदद से खालिस्तान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए अमेरिकी हिंदुओं को इस लड़ाई से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
सिखों को भड़काने की कोशिश
गुरपतवंत पन्नून अमेरिका में बैठकर ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ नाम से खालिस्तान आंदोलन चला रहा था। यहां वह सिखों को भड़काने की कोशिश कर रहा था। पन्नू सिखों को खालिस्तान आंदोलन से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता था। पंजाब में कई ऐसे लोग पकड़े गए जिन्होंने पन्नू के निर्देश पर सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखकर माहौल खराब किया।
Terrorist Pannu Threatens American Hindus
