Lady Gang Scare : जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक लेडी गैंग के आतंक मचाने का मामला सामने आया है। जिन्होंने पहले चाकू की नोक पर एक युवती का अपहरण किया फिर उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
दिनदहाड़े युवती को मारा
दरअसल मामला गौरीघाट थाना क्षेत्र का है। लेडी गैंग इलाके में अपनी दबंगई दिखाने के लिए वीडियो बनाती है। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
READ MORE :CM मोहन यादव ने वन इंदौर-रन इंदौर मैराथन का वर्चुअली शुभारंभ किया
Lady Gang Scare : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने कहा,कि आरोपित दो नाबालिग लड़कियां और एक युवती घमापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इन लड़कियों ने पीड़ित युवती को सिविल लाइन से अपहरण कर, ग्वारीघाट के श्मशान घाट के पास ले जाकर मारपीट की थी। इसके बाद उन्होंने इस मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था।
पुलिस ने एफआईआर की दर्ज
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।
