छतों पर झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग
terror of elephants:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में आलम ये है कि ग्रामीण अपनी छतों पर तंबू लगाकर रात गुजार रहे है
terror of elephants:हाथियों आंतक से दहशत में ग्रामीण
गरियाबंद जिले के मैनपुर रेंज में पिछले डेढ़ महीने से हाथियों ने उत्पात मचाया है। 15 गांव के दायरे में सिकासेर हाथी का दल घूम रहा। फसलों को चौपट कर रहा है। इसके करीब 500 ज्यादा परिवारों प्रभावित है. शाम ढलने से पहले ग्रामीण खाना बना लेते हैं। इसके बाद रात में छतों पर बनी झोपड़ी में डेरा जमा कर जान बचा रहे हैं।
terror of elephants:छतों पर तंबू में सोकर गुजार रहे रात
हाथियों का दल सीहार, फरसरा, लुठापारा, धोबी पारा समेत 15 किमी के एरिया में आने वाले लगभग 15 गांव में घूम रहा है। इसके चलते पक्के मकान की छत पर भी अब यहां के लोग झोपड़ी बना कर रह रहे हैं। घरों की छतों पर तंबू ही तंबू लगे दिख रहे. शाम ढलने से पहले परिवार रात का भोजन बना लेता है। बुजुर्ग महिला और बच्चों को छतों पर ले जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
terror of elephants:वन विभाग के रवैये से नाराज ग्रामीणों
ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों उनकी फसल को बर्बाद कर रहे है. कई किसानों ने खेती का काम बंद कर दिया है। जिससे उनके आर्थिक हालत खराब होते जा रहे है.लेकिन वन विभाग इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा.जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. राहत के नाम पर विभाग ने अब तक 30 किसानों के 60 एकड़ फसल बर्बाद होने का प्रकरण तैयार किया है।लेकिन मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया.
