Telangana road accident students: तेलंगाना के रंगारेड्डी के मोकीला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।सड़क दुर्घटना में 4 कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मीरागुड़ा गेट के पास से जा रही एक कार, पहले रोड डिवाइडर से टकराई और फिर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 5 छात्रों में से 4 की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे छात्र
सभी छात्र ICFAI बिजनस स्कूल के थे। पुलिस ने बताया का हादसा रात करीब 1:30 बजे मोकीला थाना क्षेत्र में हुआ। सभी स्टूडेंट दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। स्पीड ज्यादा तेज होने के कारण ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया।

Telangana road accident students: मृतकों की पहचान
सभी मृतकों और घायल की पहचान कर ली गई। मृतकों के नाम कारगयाला सुमित (20), निखिल (20), देवाला सूर्या तेजा (20) और बलमूरी रोहित (18) और घायल छात्रा का नाम सुंकारी नक्षत्रा है। घायल को तुंरत अस्पताल भेज दिया गया जिसका इलाज जारी है।
घायल का इलाज जारी
Telangana road accident students: मोकीला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चेवेल्ला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। परिवार को शव पोस्टमार्टम रिपार्ट के बाद सौंपे जाएंगे। वहीं घायल का इलाज जारी है।
