telangana atm cutting gang: तेलंगाना में एटीएम काटकर फरार हुए तीन शातिर अपराधियों को ग्वालियर पुलिस ने सीमा में घुसते ही धर दबोचा. ग्वालियर पुलिस को तेलंगाना पुलिस से समय पर मिली सूचना ने इनकी गिरफ्तारी आसान बना दी. मेहरा टोल प्लाजा पर घेराबंदी करके नीले रंग की बोलेरो कार में सवार तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।
telangana atm cutting gang: आरोपियों की पहचान पकड़े जाने का तरीका
ग्वालियर के पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो हरियाणा और एक तेलंगाना का निवासी है.वाजिव (26), पुत्र अब्दुल गफूर, बड़ागांव, थाना नूंह, हरियाणा,अब्दुल्ला (40), पुत्र मजीद खान, वादिली गांव, थाना पुन्हाना, हरियाणा, आमिर (23), पुत्र रशीद अंसारी, अलवल, थाना अलवल, हैदराबाद, तेलंगाना से पकड़े गए. पकड़े जाने के दौरान उनके पास कटर, ब्लेड, पेजकश, चाबी और टॉमी जैसी वारदात में इस्तेमाल होने वाली औजारें मिली।
telangana atm cutting gang: पूछताछ में कबूला गुनाह
पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने तेलंगाना में कई एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, यह गैंग आमतौर पर सर्दियों में ही सक्रिय रहता है.ग्वालियर पुलिस ने तुरंत तेलंगाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तेलंगाना पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई और आरोपी जल्द ही अपने राज्य में वापस भेजे जाएंगे।
पुलिस कार्रवाई
ग्वालियर पुलिस का मानना है कि इन तीनों की गिरफ्तारी से शहर में कई संभावित एटीएम कटिंग की वारदातें टल गईं। पुलिस की समय पर कार्रवाई और राज्यों के बीच सूचना साझा करने का यह एक उदाहरण है कि कैसे अपराधियों को सीमा पार करते ही रोका जा सकता है।
