Tejaswi Yadav Special Parliament Session: खबर बिहार से है जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। बतादें कि उनका कहना है कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद घोषित सीजफायर के संदर्भ में पूरे देश को भरोसे में लिया जाना चाहिए। इसके लिए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित कर संसद में खुली चर्चा की जानी चाहिए।
सेना को मिले संसद में सम्मान
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भारतीय सेना की वीरता, साहस और शौर्य को संसद के अंदर औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष सेना के साथ खड़ा है और देश की सुरक्षा के लिए किए गए हर कदम का समर्थन करता है।
ट्वीट कर रखी मांग
शनिवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा— प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। इस सत्र में पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक की तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देश को दी जाए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है ताकि पूरा देश एकजुट होकर भारतीय सेना का आभार व्यक्त कर सके।
प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 10, 2025
आतंकिस्तान को जाना चाहिए सख्त संदेश
बतादें कि तेजस्वी यादव ने अपने बयान में पाकिस्तान पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश ‘आतंकिस्तान’ को भारत की ओर से एक मजबूत और एकजुट संदेश जाना चाहिए। इसके लिए संसद में चर्चा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को और मजबूती दी जा सकती है।
Tejaswi Yadav Special Parliament Session: विपक्ष का समर्थन सेना के साथ
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को एक सुर में बोलना चाहिए। उन्होंने कहा हमें हमारी सेना पर पूरा भरोसा है। हम सभी को उन पर गर्व है। इसीलिए संसद में एक विशेष सत्र बुलाकर सेना को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
