Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav controversy 2025 :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजद के दो प्रमुख नेताओं तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच सियासी बहस तेज होती जा रही है। तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को “दूधमुंहा बच्चा” कहा और हमला बोला कि चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना पकड़ाया जाएगा। इस बयान से दोनों भाइयों के बीच मतभेद स्पष्ट हो गए हैं और चुनावी माहौल में इसे खासा तूल मिला है।
तेजप्रताप का बयान
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा है, कोई गंभीर राजनीति नहीं समझता। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को चुनाव प्रचार करने दिया जाए लेकिन चुनाव बाद वह वास्तविकता समझेगा। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में विरोधियों को चुनौती भी दी और कहा कि वे किसी की तरह झुनझुना बजाकर रोने वाले नेता नहीं हैं, बल्कि विपक्षी दलों की बातों का विपक्ष करते हैं।
READ MORE :अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के बंदर वाले बयान पर किया पलटवार, बीजेपी में गप्पू,चप्पू…
तेजस्वी यादव का चुनावी वादा
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी भाषणों में महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे 14 जनवरी को ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में एकमुश्त ₹30,000 की राशि जमा करेंगे। इसके अलावा किसानों के लिए मुफ्त बिजली और अनाज के MSP के अलावा बोनस देने का वादा भी किया गया है। तेजस्वी यादव का यह वादा महिलाओं और किसानों के लिए ज्यादा राहत देने वाला कदम माना जा रहा है।
परिवार के अंदर की राजनीति
तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच बयानबाजी ने बिहार की राजनीति में नया तनाव पैदा कर दिया है। दोनों नेताओं के बीच यह जुबानी जंग चुनावी रणनीतियों और सत्ता संघर्ष का हिस्सा है। वहीं, जनता इस बहस को मिल-जुलकर देख रही है और चुनाव के अंतिम परिणाम पर ध्यान केंद्रित कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि परिवार के भीतर की यह टकराव राजद की छवि को प्रभावित कर सकती है, लेकिन चुनावी परिणाम को मजबूती से प्रभावित करना इस समय मुश्किल दिख रहा है।
तेजप्रताप ने तेजस्वी को लेकर कहा, कि वह अभी बच्चा है और चुनाव बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे, वहीं तेजस्वी ने महिलाओं को 30 हजार रुपये देने का बड़ा चुनावी वादा किया है। दोनों भाइयों की यह जुबानी जंग बिहार चुनाव 2025 में राजनीतिक पारा बढ़ाने का काम कर रही है।
